Psalm 119:109
मेरा प्राण निरन्तर मेरी हथेली पर रहता है, तौभी मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया।
Psalm 119:109 in Other Translations
King James Version (KJV)
My soul is continually in my hand: yet do I not forget thy law.
American Standard Version (ASV)
My soul is continually in my hand; Yet do I not forget thy law.
Bible in Basic English (BBE)
My soul is ever in danger; but I still keep the memory of your law.
Darby English Bible (DBY)
My life is continually in my hand; but I do not forget thy law.
World English Bible (WEB)
My soul is continually in my hand, Yet I won't forget your law.
Young's Literal Translation (YLT)
My soul `is' in my hand continually, And Thy law I have not forgotten.
| My soul | נַפְשִׁ֣י | napšî | nahf-SHEE |
| is continually | בְכַפִּ֣י | bĕkappî | veh-ha-PEE |
| in my hand: | תָמִ֑יד | tāmîd | ta-MEED |
| not I do yet | וְ֝תֽוֹרָתְךָ֗ | wĕtôrotkā | VEH-toh-rote-HA |
| forget | לֹ֣א | lōʾ | loh |
| thy law. | שָׁכָֽחְתִּי׃ | šākāḥĕttî | sha-HA-heh-tee |
Cross Reference
Job 13:14
मैं क्यों अपना मांस अपने दांतों से चबाऊं? और क्यों अपना प्राण हथेली पर रखूं?
Judges 12:3
तब यह देखकर कि तुम मुझे नहीं बचाते मैं अपने प्राणों को हथेली पर रखकर अम्मोनियों के विरुद्ध चला, और यहोवा ने उन को मेरे हाथ में कर दिया; फिर तुम अब मुझ से लड़ने को क्यों चढ़ आए हो?
2 Corinthians 11:23
(मैं पागल की नाईं कहता हूं) मैं उन से बढ़कर हूं! अधिक परिश्रम करने में; बार बार कैद होने में; कोड़े खाने में; बार बार मृत्यु के जोखिमों में।
1 Corinthians 15:31
हे भाइयो, मुझे उस घमण्ड की सोंह जो हमारे मसीह यीशु में मैं तुम्हारे विषय में करता हूं, कि मैं प्रति दिन मरता हूं।
Romans 8:36
जैसा लिखा है, कि तेरे लिये हम दिन भर घात किए जाते हैं; हम वध होने वाली भेंडों की नाईं गिने गए हैं।
Psalm 119:152
बहुत काल से मैं तेरी चितौनियों को जानता हूं, कि तू ने उनकी नेव सदा के लिये डाली है॥
Psalm 119:117
मुझे थाम रख, तब मैं बचा रहूंगा, और निरन्तर तेरी विधियों की ओर चित्त लगाए रहूंगा!
Psalm 119:83
क्योंकि मैं धूएं में की कुप्पी के समान हो गया हूं, तौभी तेरी विधियों को नहीं भूला।
1 Samuel 20:3
फिर दाऊद ने शपथ खाकर कहा, तेरा पिता निश्चय जानता है कि तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर है; और वह सोचता होगा, कि योनातन इस बात को न जानने पाए, ऐसा न हो कि वह खेदित हो जाए। परन्तु यहोवा के जीवन की शपथ और तेरे जीवन की शपथ, नि:सन्देह, मेरे और मृत्यु के बीच डग ही भर का अन्तर है।
1 Samuel 19:5
उसने अपने प्राण पर खेलकर उस पलिश्ती को मार डाला, और यहोवा ने समस्त इस्राएलियों की बड़ी जय कराई। इसे देखकर तू आनन्दित हुआ था; और तू दाऊद को अकारण मारकर निर्दोष के खून का पापी क्यों बने?