1 Timothy 6:7
क्योंकि न हम जगत में कुछ लाए हैं और न कुछ ले जा सकते हैं।
Cross Reference
Zechariah 1:9
तब मैं ने कहा, हे मेरे प्रभु ये कौन हैं? तब जो दूत मुझ से बातें करता था, उसने मुझ से कहा, मैं तुझे बताऊंगा कि ये कौन हैं।
Zechariah 1:14
तब जो दूत मुझ से बातें करता था, उसने मुझ से कहा, तू पुकार कर कह कि सेनाओं का यहोवा यों कहता है, मुझे यरूशलेम और सिय्योन के लिये बड़ी जलन हुई है।
Zechariah 1:19
तब जो दूत मुझ से बातें करता था, उस से मैं ने पूछा, ये क्या हैं? उसने मुझ से कहा, ये वे ही सींग हैं, जिन्होंने यहूदा और इस्राएल और यरूशलेम को तितर-बितर किया है।
Zechariah 2:3
तब मैं ने क्या देखा, कि जो दूत मुझ से बातें करता था वह चला गया, और दूसरा दूत उस से मिलने के लिये आकर,
Zechariah 4:5
जो दूत मुझ से बातें करता था, उसने मुझ को उत्तर दिया, क्या तू नहीं जानता कि ये क्या हैं? मैं ने कहा, हे मेरे प्रभु मैं नहीं जानता।
For | οὐδὲν | ouden | oo-THANE |
we brought | γὰρ | gar | gahr |
nothing | εἰσηνέγκαμεν | eisēnenkamen | ees-ay-NAYNG-ka-mane |
into | εἰς | eis | ees |
this | τὸν | ton | tone |
world, | κόσμον | kosmon | KOH-smone |
certain is it and | δῆλον | dēlon | THAY-lone |
we | ὅτι | hoti | OH-tee |
can | οὐδὲ | oude | oo-THAY |
carry out. | ἐξενεγκεῖν | exenenkein | ayks-ay-nayng-KEEN |
nothing | τι | ti | tee |
δυνάμεθα· | dynametha | thyoo-NA-may-tha |
Cross Reference
Zechariah 1:9
तब मैं ने कहा, हे मेरे प्रभु ये कौन हैं? तब जो दूत मुझ से बातें करता था, उसने मुझ से कहा, मैं तुझे बताऊंगा कि ये कौन हैं।
Zechariah 1:14
तब जो दूत मुझ से बातें करता था, उसने मुझ से कहा, तू पुकार कर कह कि सेनाओं का यहोवा यों कहता है, मुझे यरूशलेम और सिय्योन के लिये बड़ी जलन हुई है।
Zechariah 1:19
तब जो दूत मुझ से बातें करता था, उस से मैं ने पूछा, ये क्या हैं? उसने मुझ से कहा, ये वे ही सींग हैं, जिन्होंने यहूदा और इस्राएल और यरूशलेम को तितर-बितर किया है।
Zechariah 2:3
तब मैं ने क्या देखा, कि जो दूत मुझ से बातें करता था वह चला गया, और दूसरा दूत उस से मिलने के लिये आकर,
Zechariah 4:5
जो दूत मुझ से बातें करता था, उसने मुझ को उत्तर दिया, क्या तू नहीं जानता कि ये क्या हैं? मैं ने कहा, हे मेरे प्रभु मैं नहीं जानता।