1 Samuel 18:3
तब योनातान ने दाऊद से वाचा बान्धी, क्योंकि वह उसको अपने प्राण के बराबर प्यार करता था।
Then Jonathan | וַיִּכְרֹ֧ת | wayyikrōt | va-yeek-ROTE |
and David | יְהֽוֹנָתָ֛ן | yĕhônātān | yeh-hoh-na-TAHN |
made | וְדָוִ֖ד | wĕdāwid | veh-da-VEED |
a covenant, | בְּרִ֑ית | bĕrît | beh-REET |
loved he because | בְּאַֽהֲבָת֥וֹ | bĕʾahăbātô | beh-ah-huh-va-TOH |
him as his own soul. | אֹת֖וֹ | ʾōtô | oh-TOH |
כְּנַפְשֽׁוֹ׃ | kĕnapšô | keh-nahf-SHOH |
Cross Reference
1 Samuel 20:8
और तू अपने दास से कृपा का व्यवहार करना, क्योंकि तू ने यहोवा की शपथ खिलाकर अपने दास को अपने साथ वाचा बन्धाई है। परन्तु यदि मुझ से कुछ अपराध हुआ हो, तो तू आप मुझे मार डाल; तू मुझे अपने पिता के पास क्यों पहुंचाए?
1 Samuel 20:42
तब योनातन ने दाऊद से कहा, कुशल से चला जा; क्योंकि हम दोनों ने एक दूसरे से यह कहके यहोवा के नाम की शपथ खाई है, कि यहोवा मेरे और तेरे मध्य, और मेरे और तेरे वंश के मध्य में सदा रहे। तब वह उठ कर चला गया; और योनातन नगर में गया॥
1 Samuel 23:18
तब उन दोनों ने यहोवा की शपथ खाकर आपस में वाचा बान्धी; तब दाऊद होरेश में रह गया, और योनातन अपने घर चला गया।
2 Samuel 9:1
दाऊद ने पूछा, क्या शाऊल के घराने में से कोई अब तक बचा है, जिस को मैं योनातन के कारण प्रीति दिखाऊं?
2 Samuel 21:7
परन्तु दाऊद ने और शाऊल के पुत्र योनातन ने आपस में यहोवा की शपथ खाई थी, इस कारण राजा ने योनातन के पुत्र मपीबोशेत को जो शाऊल का पोता था बचा रखा।